Complete हिन्दी काल pdf Notes By Lav Sir
Hindi By Lav Sir
पाठ 1 काल (Tense)
काल का शाब्दिक अर्थ है→समय
काल की परिभाषा :
*जिससे क्रिया के घटित होने के समय का ज्ञान हो
* दरअसल समय के साथ 'क्रिया' के बदलते रुप को 'काल (Tense)' कहते है।
जैसे:
जाता है
जाता था
जायेगा
जा रहा है
जा रहा था
जा रहा होगा
जा चुका है
जा चुका था
जा चुका होगा
काल की परिभाषा : क्रिया के उस रुपान्तर को 'काल' कहते है, जिससे कार्य के घटित होने का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध होता है।
काल के भेद : काल के तीन भेद है
1) वर्तमान काल
2) भूतकाल
3) भविष्यकाल
Qus : निम्नलिखित में से क्या 'काल' कहलाता है।
(a) क्रिया के घटित होने का समय
(b) क्रिया का सामान्य रुप
(c) क्रिया का मूल रूप
(d) क्रिया का पूर्ण रूप
Ans → Option (a) क्रिया के घटित होने का समय
Qus⇒ 'व्याकरण' मे काल का क्या अर्थ है?
(a) अन्त
(b) समय
(c) पीडा
(d) मृत्यु
Ans Option (b) → समय
Qus : काल के कितने भेद है?
(a) तीन
(b) चार
(C) दो
(d) पाँच
Ans option (a) ⇒ तीन
1) वर्तमान काल : उपास्थित समय / गुजर रहा समय या Present Time का बोध कराता है
2) भूतकाल : बीते समय का बोध कराता है
3) भविष्य काल : आने वाले समय का बोध कराता है।
Qus⇒ जिस रूप से क्रिया के होने के समय का बोध हो, उसे क्या कहते हैं?
(a) वर्तमान काल
(b) भूतकाल
(c) काल
(d) भविष्यकाल
Ans Option (c) काल
(1) वर्तमान काल
* वर्तमान काल उपास्थित समय / गुजर रहा समय या Present Time का बोध कराता है
परिभाषा :
*जहाँ वाक्य में किया आरम्भ तो हो चुकी हो परन्तु समाप्त न हुई हो
*जहाँ क्रिया जारी रहे, क्रिया की समाप्ति न हो
* जहाँ वाक्य में क्रिया का निरन्तर होना पाया जाय
वर्तमान काल के भेद ⇒ वर्तमान काल के पाँच भेद है
(1) सामान्य वर्तमान
(2) संदिग्ध वर्तमान
(3) अपूर्ण वर्तमान (या) तात्कालिक वर्तमान
(4) पूर्ण वर्तमान (या) आसन्न भूत
(5) सम्भाव्य वर्तमान
(2) भूतकाल
भूतकाल बीते हुए समय का बोध कराता है
परिभाषा :
*जिस क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल की क्रिया कहते
*जहाँ किया बीते हुए समय में हुई हो
भूतकाल के भेद : भूतकाल के छह भेद है।
(1) सामान्य भूतकाल
(2) आसन्न भूतकाल
(3) पूर्ण भूतकाल
(4) संदिग्ध भूतकाल
(5) हेतु हेतु मद् भूतकाल
(6) अपूर्ण भूतकाल
(3) भविष्य काल
भविष्य काल आने वाले समय का बोध कराता है
परिभाषा :
*भविष्य में होने वाली क्रिया को भविष्यत काल की क्रिया कहते हैं।
*जहाँ क्रिया आने वाले समय में सम्पन्न होती है
*जहाँ किसी वाक्य में किया न तो आरम्भ हुई हो और न ही सम्पन्न बल्कि क्रिया आने वाले समय में सम्पन्न हो
भविष्यकाल के भेद : भविष्यकाल के तीन भेद है।
(1) सामान्य भविष्य
(2) सम्भाव्य भविष्य
(3) हेतुहेतु मद् भविष्य
Qus : भूतकाल के कितने भेद है ?
(a) सात
(b) छह
(C) नौ
(d) चार
Ans Option (b) छह
Qus : वर्तमान काल के कितने भेद है?
(a) सात
(b) छह
(c) पाँच
(d) चार
Ans option (c) पाँच
Qus: भविष्यकाल के कितने भेद है?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात
Ans Option (b) तीन
Trick
Trick (1) : अगर किसी वाक्य के अन्त में 'आ/ई/या/ये/यी' शब्द आये तो वह पक्का भूतकाल का वाक्य होगा। अब भूतकाल में भी कौन सा वाला भूतकाल होगा ये ‘'आ/ई/या/ये/यी" के बाद आगे आने वाले शब्द पर Depend करता है।
Case(1) : अगर 'आ/ई/या/ये/यी’ के आगे कोई भी शब्द नहीं लिखा है तो वह सामान्य भूतकाल का वाक्य होगा
जैसे :
⇒ मैं घर आया
⇒ मोहन ने खाना खाया
⇒ ममता चली गई
→ अमेरिका ने पाकिस्तान पर मिसाइल गिरायी
Case (2) : अगर 'आ/ई/या/ये/यी' के बाद 'है/हूँ/हो' शब्द लिखा है तो वह आसन्न भूतकाल का वाक्य कहलाता है। इसे पूर्ण वर्तमान के नाम से भी जाना जाता है |
इसका इसरा नाम है ⇒[पूर्ण वर्तमान
जैसे :
(1) मैं घर आया हूँ।
(2) मोहन ने खाना खाया हूँ।
(3) मैं चला हूँ।
(4) मैंने आम खाया है।
(5) अमेरिका ने जापान पर बम गिराया है।
Case (3) : अगर "आ/ई/या/ये/यी" के बाद 'था/थी/थे' शब्द लिखा है, तो वह पूर्ण भूतकाल का वाक्य कहलाता है।
जैसे :
(1) मैं घर आया था।
(2) मोहन ने खाना खाया था।
(3) मैंने आम खाया था।
Case(4) : अगर "आ/ई। या/यी/ये" के बाद, 'होगा/होगी/होगे' शब्द लिखा हो,तो वह सदिग्ध भूतकाल का वाक्य कहलाता है।
जैसे :
(1) वह घर आया होगा।
(2) मोहन ने खाना खाया होगा।
(3) अमेरिका ने जापान पर बम गिराया होगा।
(4) तुमने गाना गाया होगा
(5) मैंने आम खाया होगा।
Case (5) : अगर प्रश्न में Double Sentence दिया है,और दोनों ही Sentence का अन्त "आ/ई/या/यी/ये" से हुआ है तो वह हेतुहेतुमद् भूतकाल का वाक्य होता है।
जैसे :
(1) यदि परिश्रम करते तो सफल अवश्य होते
(2)) यदि नौकरी लग जाती तो मेरी भी शादी हो जाती।
(3) यदि व्यायाम करते तो तोद बाहर नहीं निकलती
Special Case :
अगर किसी वाक्य में मुख्य क्रिया के अन्त में “ता है/ती है/ते हैं” शब्द का इस्तेमाल हुआ है, तो वहाँ पक्का ही 'सामान्य वर्तमान' काल होगा |
इस case में आपको 'आ/ई/या/ये/यी' से कोई लेना देना नहीं ।
जैसे :
(1) वह स्कूल जाता है.
(2) मीरा खाना खाती है
(3) मीरा खाना बनाती है
(4) बच्चे मैदान में खेलते हैं।
(5) मैं विद्यालय जाता हूँ।
Trick (2) : यदि किसी वाक्य के अन्त में 'रहा/रही / रहे' शब्द लिखा है, तो वह पक्का 'अपूर्ण' कहा जायेगा। अब वह कौन से काल का अपूर्ण होगा यह 'रहा/रही/रहे' के बाद आने वाले शब्द पर Depend करेगा |
Case (1) : यदि 'रहा / रही / रहे' के बाद 'था/थे/थी' शब्द लिखा हो तो वह अपूर्ण भूतकाल का वाक्य कहलाता है।
जैसे :
(1) हवा बह रही थी ।
(2) बच्चे खेल रहे थे।
(3) मोहन खाना खा रहा था।
(4) छात्र पुस्तक पढ रहे थे।
Case (2) : यदि 'रहा / रही / रहे' के बाद 'है/हो/हूँ' शब्द लिखा हो तो वह अपूर्ण वर्तमान काल का वाक्य होता है। इसे तात्कालिक वर्तमान काल भी कहते हैं |
जैसे :
(1) हवा बह रही है।
(2) मोहन खाना खा रहा है।
Trick (3) : अगर किसी वाक्य के अन्त में 'होगा/होगी/होगे' शब्द लिखा हो, तो वह पक्का 'संदिग्ध' कहलायेगा। अब वह किस काल का संदिग्ध होगा, यह 'होगा/होगी/होगें' से just पहले लिखे हुए शब्द पर Depend करेगा।
Case (1) : अगर' होगा/होगी/होगें” से just पहले '”ता/ते/ती” शब्द लिखा है, तो वह संदिग्ध वर्तमान काल का वाक्य होता है।
जैसे :
(1) वह स्कूल जाता होगा।
(2) मोहन खाना खाता होगा ।
(3) मीरा खाना पकाती होगी।
(4) पक्षी आकाश में उड़ते होगें।
Case (2) : अगर 'होगा/होगी/होगे' के just पहले 'आ/ई/या/ये/यी' शब्द लिखा हो, तो वह संदिग्ध भूतकाल का वाक्य होता है।
जैसे :
(1) वह घर आया होगा।
(2) मोहन ने खाना खाया होगा ।
(3) मीरा ने खाना पकाया होगा ।
(4) अमेरिका ने जापान पर बम गिराये होगे।
Trick (4) : अगर Question में Double Sendence दिया हो, और दोनो ही Sentence एक दूसरे पर निर्भर हो,तो वहाँ पक्का 'हेतुहेतुमद' होगा । अब वह कौन से काल का 'हेतुहेतुमद' होगा,यह दोनो Sendence में इस्तेमाल किए गए समय पर Depend करेगा।
Case(1) : अगर दोनो sentence में इस्तेमाल किया गया समय भविष्य काल का है, मतलब दोनो क्रियाएँ आने वाले समय में सम्पन्न हो तो वह “हेतुहेतुमद भविष्यकाल” का वाक्य कहलाता है।
जैसे :
(1) यदि परिश्रम करोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
(2) वर्षा होगी तो फसल बोयेगे ।
(3) यदि मोहन पढता है तो उत्तीर्ण हो जायेगा |
Case (2) : अगर दोनों sentence में इस्तेमाल किया गया समय भूतकाल का है,मतलब जिसमें दोनो क्रियाएँ बीते हुए समय में सम्पन्न हुई हो, तो वह “हेतुहेतुमद भूतकाल” का वाक्य कहलाता है।.
जैसे :
(1) यदि परिश्रम करते तो सफल अवश्य होते |
(2) यदि व्यायाम करते, तो तोद बाहर नहीं निकलती |
(3) यदि नौकरी लग गयी होती,तो मेरी भी शादी हो
गयी होती ।
Trick (5) :यदि किसी वाक्य के आरम्भ में सम्भावना को प्रकट करने वाले शब्दों जैसे- 'शायद', 'कदाचित, लगता है, 'सम्भव है', 'हो सकता है। आदि शब्दों का प्रयोग हो तो वह पक्का ही 'सम्भाव्य' कहा जायेगा । अब वह कौन से काल का सम्भाव्य होगा, यह वाक्य में इस्तेमाल किये गए समय पर depend करेगा।
Case (1) : अगर वाक्य में इस्तेमाल किया गया समय 'भविष्यकाल' का है, मतलब वाक्य में क्रिया आने वाले समय में सम्पन्न हुई हो, तो वह सम्भाव्य भविष्य का वाक्य कहलाता है।
जैसे :
(1) शायद कल बरसात हो जायेगी
(2) सम्भव है, रमेश कल आ जायेगा
(3) कदाचित वह आपके पैसे दे देगा
(4) हो सकता है, आज शाम को ज्यादा गर्मी हो
(5) सम्भव है, आपका कोर्स अगले महीने समाप्त हो जाए
(6) लगता है, वह चला जायेगा (भविष्य की बात हो रही है)
Case (2) : अगर वाक्य में इस्तेमाल किया गया समय 'वर्तमान काल' का है, मतलब वाक्य में क्रिया वर्तमान समय में हुई हो या चल रही हो, तो वह 'सम्भाव्य वर्तमान' का वाक्य कहलाता है।
जैसे :
(1) हो सकता है, वह आया हो
(2) शायद, वह आया हो
Trick (6) : अगर किसी वाक्य में मूल क्रिया के अन्त में 'गा/गी/गे' शब्द का इस्तेमाल हुआ है,तो वहाँ पक्का ही 'सामान्य भविष्य' होगा ।
जैसे :
⇒मैं घर जाऊँगा।
⇒ मीरा खाना खाएगी।
⇒ बच्चे घूमने जायेगे ।
⇒ छात्र पुस्तक पढेगें ।
Doubt :
(1) वह घर आया होगा → (संदिग्ध भूतकाल)
(2) मोहन ने खाना खाया होगा (संदिग्ध भूतकाल)
(3) वह स्कूल जाता होगा (संदिग्ध वर्तमान काल)
(4) मीरा खाना पकाती होगी (संदिग्ध वर्तमान काल)
Note⇒ यहाँ 'होगा' शब्द मुख्य क्रिया नही है।
जब मुख्य क्रिया के अन्त में 'गा/गी/गे' शब्द आयेगा केवल तभी उसे सामान्य भविष्य' का वाक्य कहा जाएगा |
Practice Questions
Qus⇒ 'राम अभी आया है।' वाक्य मे क्रिया किस काल की है?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) आसन्न भूतकाल
(c) पूर्ण भूतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Ans ⇒Option ⇒(b) आसन भूतकाल
Qus⇒ 'वह पढता तो उत्तीर्ण हो जाता' वाक्य किस काल का है?
(a) पूर्ण भूतकाल
(b) अपूर्ण भूतकाल
(c) संदिग्ध भूतकाल
(d) हेतुहेतुमद् भूतकाल
Ans⇒ Option (d) ⇒हेतुहेतुमद भूतकाल
Qus⇒ 'लगता है, वह चला जायेगा।' वाक्य किस
काल का है?
(a) सामान्य भविष्यत् काल
(b) सम्भाव्य भविष्यत् काल
(c) हेतुहेतुमद् भविष्यत् काल
(d) संदिग्ध भूतकाल
Ans⇒Option (b) ⇒सम्भाव्य भविष्यत् काल
Qus : 'मैं पुस्तक पहूँगा' वाक्य किस काल का है?
(a) सामान्य भविष्यत् काल
(6) हेतुहेतुमद् भविष्यत् काल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(d) सम्भाव्य भविष्यत काल
Ans ⇒Option (a)⇒सामान्य भविष्यत् काल
Qus⇒ काल के कुल कितने भेद होते हैं-
(a) तीन
(6) चार
(C) पाँच
(d) छह
Ans⇒ Option (a) ⇒तीन
Qus : 'वह बाजार जाता है।' वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(a) सामान्य वर्तमान काल
(b) पूर्ण वर्तमान काल
(c) सदिग्ध वर्तमान काल
(d) सम्भाव्य वर्तमान काल
Ans ⇒Option (a) ⇒सामान्य वर्तमान काल
Qus : 'माया सो रही थी' वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(a) पूर्ण भूतकाल
(b) अपूर्ण भूतकाल
(c) सदिग्ध भूतकाल
(d) आसन्न भूतकाल
Ans⇒ Option (b)⇒ अपूर्ण भूतकाल
Qus : 'मोहन पढ रहा है।' वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(a) सामान्य वर्तमान काल
(b) पूर्ण वर्तमान काल
(c) अपूर्ण वर्तमान काल
(d) संदिग्ध वर्तमान काल
Ans⇒ Option (c) ⇒अपूर्ण वर्तमान काल
Qus: 'मोहन गया' वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) आसन्न भूतकाल
(c) पूर्ण भूतकाल
(d) अपूर्ण भूतकाल
Ans⇒Option (a)⇒सामान्य भूतकाल
Qus : 'शायद तुमने देखा होगा।' वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(a) आसन्न भूतकाल
(b) पूर्ण भूतकाल
(c) अपूर्ण भूतकाल
(d) संदिग्ध भूतकाल
Ans : Option (d) संदिग्ध भूतकाल
Qus : 'वह मेरे पास आया था' वाक्य की क्रिया किस काल की है?
(a) आसन्न भूतकाल
(b) पूर्ण भूतकाल
(c) अपूर्ण भूतकाल
(d) संदिग्ध भूतकाल
Ans : Option (b)⇒ पूर्ण भूतकाल
Qus : 'यदि वर्षा अच्छी होगी तो फसल अच्छी होगी।' वाक्य में काल हैं-
(a) सामान्य भविष्य काल
(b) सम्भाव्य भविष्यकाल
(c) हेतुहेतुमद् भविष्यत् काल
(d) पूर्ण भूतकाल
Ans : Option (c) हेतुहेतुमद् भविष्यकाल
Qus : 'मोहनी' खाती होगी' वाक्य में काल है-
(a) पूर्ण वर्तमान काल
(b) अपूर्ण वर्तमान काल
(c) संदिग्ध वर्तमान काल
(d) सम्भाव्य वर्तमान काल
Ans : Option (c) संदिग्ध वर्तमान काल
Qus : 'श्याम खेल रहा था।' वाक्य में काल है-
(a) आसन्न भूतकाल
(b) पूर्ण भूतकाल
(c) अपूर्ण भूतकाल
(d) संदिग्ध भूतकाल
Ans : Option (C) अपूर्ण भूतकाल
Qus : अपूर्ण भूत का उदाहरण है-
(a) पत्र मिल गया था
(b) बालक सो रहा था
(C) वर्षा हुई होगी
(d) वर्षा हुई थी
Ans : Option (b) बालक सो रहा था।
Qus : 'हेतुहेतुमद् भूतकाल का उदाहरण है-
(a) तुम आते तो मेरा काम बन जाता
(b) लडके थक गये थे
(c) इस साल बारिश होने की सम्भावना कम है।
(d) घोड़े के चार पैर और दो कान होते हैं।
Ans : Option (a) तुम आते तो मेरा काम बन जाता
Qus : सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है-
(a) सीता बाजार जाती होगी
(b) मनीष ने समाचार पत्र पढा
(c) वर्षा हो रही थी
(d) वह कलकत्ता जाता है।
Ans : Option (d) वह कलकत्ता जाता है।
Qus : 'अनवर गया होगा' वाक्य किस काल को सकेतित करता है?
(a) संदिग्ध भूत
(b) आसन्न भूत
(c) अपूर्ण भूत
(d) सामान्य भूत
Ans : option (a) संदिग्ध भूत
Post a Comment