भक्ति कविता, शायरी और Quotes | Bhakti Quotes from Bhakti gana in Hindi
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे महान गुरु को नमन है।
हर गम में साथ था बन के तू साया
हर एक मुश्किल से तूने ही बचाया
तेरे एहसानों को हम ना भूल पाएंगे
गुरुवर तेरे चरणों में सदा शीश हम नवाएंगे
जन्मो जनम का तुझसे है नाता
तू ही है भोले मेरा भाग्य विधाता
Post a Comment